ED's raid at office, home of Shiv Sena leader Pratap Sarnaik

Loading

शिवसेना विधायक सरनाईक ने साधा निशाना 

मुंबई. टीवी चैनलों के टीआरपी घोटाले में एक निजी चैनल के पत्रकार अर्नब गोस्वामी का नाम आने के बाद शिवसेना ने हमला तेज कर दिया है. शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से पूछा है कि सारा भारत जानना चाहता है कि इस मामले में अर्नब की गिरफ़्तारी कब होगी.

उन्होंने कहा है कि जिस तरह फर्जी टीआरपी रैकेट के मामले में ‘फक्त मराठी ‘व  ‘बॉक्स सिनेमा’ के संचालक को अरेस्ट किया गया है. उसी तरह से इस मामले में अर्नब को भी अरेस्ट किया जाना चाहिए. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत को लेकर  अर्नब ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार पर जम कर हमला बोला था. इस वजह से शिवसेना के नेता पहले से खैर खाए हुए बैठे हैं. ऐसे में टीआरपी रैकेट में अर्नब का नाम आने से अब शिवसेना नेताओं ने जवाबी हमला तेज कर दिया है.