Dawood Ibrahim's brother Iqbal Kaskar arrested, ED action in money laundering case
File

    Loading

    मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पूछताछ के बाद भिवंडी (Bhiwandi) की अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को न्यायिक हिरासत में ठाणे जेल (Thane Jail) भेज दिया। एनसीबी ने उसे जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से होने वाली चरस की तस्करी में रिमांड पर लिया था।

    कासकर से पूछताछ में नहीं खुला ड्रग्स का राज

    एनसीबी को पूछताछ में ड्रग्स तस्करी में कासकर के शामिल होने की कुछ खास जानकारी नहीं मिली है। एनसीबी की विशेष अदालत ने कासकर के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। इसके बाद एनसीबी ने भिवंडी की अदालत से कासकर को हिरासत में लिया था।

    जांच में सामने आया था कासकर का लिंक  

    एनसीबी ने हाल ही में 25 किलोग्राम चरस बरामद किया था। इन दो मामलों में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान इस बात का पता चला कि इस मादक पदार्थ जम्मू-कश्मीर से लाया गया था। इस खेप में कासकर के लिंक सामने आए थे।

    ठाणे जेल में था बंद

    ठाणे के हफ्ता निरोधक ब्यूरो ने वर्ष 2017 में हफ्ता वसूली के मामले में कासकर को गिरफ्तार किया था। वह महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम(मकोका) के तहत कासकर ठाणे जेल में बंद था।