हाउसिंग सोसायटी में आइसोलेशन केंद्र

Loading

  • आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से है लैस

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रशासन के भरोसे न रहकर अब लोग स्वयं जागरूक हो रहे हैं. बोरीवली पूर्व में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए धीरज एनक्लेव इमारत नं. 3 की सभी को.ऑ.हौ. सोसायटी के पदाधिकारी व सोसायटी के कोविड योद्धाओं ने आगे आते हुए इमारत में ही आइसोलेशन केंद्र की शुरुआत की है. सोसायटी कार्यालय का विभाजन कर उसमें दो बेड वाले कोविड केअर केंद्र तैयार किया है. इसका उद्घाटन एक संक्षिप्त समारोह में उतर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने किया.

इस केंद्र में भविष्य में सोसायटी के 154 सदस्य परिवारों में से किसी को भी कोरोना संक्रमण हुआ तो उसकी सुविधा के लिए केंद्र में ऑक्सीजन सिलिंडर, दो ऑक्सी मीटर, दो गन थर्मामीटर, तीन पीपीई किट, दो आइवी फ्लॉइड किट, गरम पानी के लिए इलेक्ट्रिक कॅटल और भाप लेने के लिए वेफरायझिंग किट की व्यवस्था की गई है. मरीजों के लिए इमारत में रहने वाले डॉ. अशोक मेहता, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. प्रीती जैन, हेड नर्स विलासबेन पटेल मौजूद रहेंगे. उद्घाटन अवसर पर विधायक प्रकाश सुर्वे, नगरसेविका आसावरी पाटील, उत्तर मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष गणेश खणकर, दिलीप पंडित, बाबा सिंह, कस्तूरबा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तावडे साहेब के साथ साहेबराव गायकवाड, नरेश छाब्रा, भादुरी गणात्रा, ए .सी . रवी, विकास दलवी, मनोज कुमावत, ए.सी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.