वैक्सीन ट्रायल के लिए केईएम को हरी झंडी

Loading

  • कल से वालंटियर्स की स्क्रीनिंग शुरू

मुंबई. मनपा के केईएम अस्पताल को कोविड वैक्सीन के ट्रायल के लिए एथिक कमिटी से मंजूरी मिल गई है. काफी लंबे इंतजार और सवाल-जवाब के बाद आखिरकार ट्रायल शुरू होने वाला है.

इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की गई वैक्सीन का ट्रायल करने के लिए मुंबई के केईएम और नायर अस्पताल का चयन किया गया है. हाल ही में दवाई के साइड इफेक्ट को लेकर पुणे सहित देश के अन्य हिस्सों में ट्रायल को रोक दिया गया था, लेकिन मसला हल होने के बाद एक बार फिर ट्रायल शुरू हुआ. 

पुणे में वैक्सीन का ट्रायल जारी

पुणे में वैक्सीन का ट्रायल जारी है, लेकिन मुंबई में एथिक कमिटी की अनुमति बाकी थी. केईएम अस्पताल के डीन डॉ. हेमंत देशमुख ने बताया कि मंगलवार को उन्हें ट्रायल के लिए एथिक कमिटी से अनुमति मिल गई है. बुधवार से ही अस्पताल ट्रायल में शामिल होने वाले वालंटियर्स की स्क्रीनिंग करेगा. ट्रायल में कुल 100 वालंटियर्स का सामवेश होगा.