विमान से झारखंड भेजे गए मजदूर

Loading

– मुंबई एयरपोर्ट पर सभी की सुरक्षा जांच और थर्मल स्क्रीनिंग

मुंबई. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते मुंबई में फंसे झारखंड के करीब 180 प्रवासी मजदूर गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट से झारखंड भेजे गए. ये सभी मजदूर एयर एशिया की उड़ान से  रवाना हुए. मजदूरों की मुंबई एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उनके हाथों को सैनिटाइज किया गया. सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 2 मीटर की दूरी रखते हुए टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश कराया गया. इन मजदूरों को झारखंड सरकार के आग्रह पर भेजा गया.

मुंबई के विभिन्न इलाकों में ये मजदूर लॉकडाउन के चलते फंसे हुए थे. इन मजदूरों को कुछ लोगों ने कई दिनों तक खाने-पीने की व्यवस्था की, लेकिन लंबे समय तक मजदूरों को भोजन की समस्या थी. झारखंड सरकार ने इन मजदूरों को वापस अपने गृहराज्य बुलाने का फैसला किया था. एयरपोर्ट पर सभी मजदूर खुश दिखे. मजदूर झारखंड सरकार के फैसले की सराहना कर रहे थे.