गुजरात के लिए अंतिम श्रमिक ट्रेन रवाना

Loading

मुंबई. लॉकडाउन से ऊब कर गांव जाने की धुन में लगे गुजरात के पालनपुर के 1600 प्रवासी मजदूरों को पहली और अंतिम श्रमिक ट्रेन से रवाना किया गया. कई हप्तों की प्रतीक्षा के बाद इन प्रवासी मजदूरों को घर जाने का मुहूर्त निकला.

शिवसेना के वार्ड 44 के शाखा प्रमुख सुभाष धानुका ने बताया कि उत्तर पश्चिम के शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर एवं दिंडोशी के विधायक सुनील प्रभु के मार्गदर्शन में सतत संघर्ष करने के बाद रेलवे प्रशासन ने गुजरात के लिए पहली श्रमिक ट्रेन की मंजूरी दी. यह ट्रेन आखिरी श्रमिक ट्रेन रही. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रेरणा से हमने गुजरात के प्रवासी मजदूरों की लिस्ट तैयार की उसके बाद इसे रेलवे प्रशासन को सौंपा गया. इस अभियान में विभाग प्रमुख सुधाकर सुर्वे, जोन 12 के पुलिस उपायुक्त स्वामी तथा कुरार पुलिस स्टेशन का विशेष सहयोग रहा.