arrest
File Photo

  • लूट, चोरी और हफ्ता वसूली समेत 10 मामले दर्ज

Loading

मुंबई. भांडुप पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ लूट, चोरी और हफ्ता वसूली समेत 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. परिमंडल-7 के पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम ने बताया कि भांडुप पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक रविंद्र राणे, हवलदार अनिल साटम, सिपाही कैलाश बरकले और कालुराम भांडे के गश्ती दल ने मंगलवार को गश्त के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा. 

वह पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो पता चला कि वह महाराष्ट्र के गोंदिया में लूटपाट कर फरार हुआ है और मुंबई में छुपने का प्रयास कर रहा था. उसकी पहचान विजयकुमार शामलाल दुबे उर्प राजू दुबे (51) के रूप में हुई है. दुबे पर मुंबई के गोरेगांव, गोंदिया शहर, रामनगर, भंडारा, सालेकसा और नागपुर के इमामवाडा पुलिस स्टेशन में लूट, चोरी एवं हफ्ता वसूली समेत 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.