Maharashtra Vidhan Bhavan , Maharashtra Politics, Shinde Faction, CM Eknath Shinde
महाराष्ट्र विधान भवन

  • बीजेपी को सिर्फ 1 सीट
  • फडणवीस व पाटिल के गढ़ में मिली हार

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों में से महाविकास आघाड़ी गठबंधन ने 4 सीटें जीत कर बीजेपी को महाझटका दिया है। 6 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी मात्र 1 सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही है। बीजेपी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, जबकि एक सीट पर उन्होंने निर्दलीय को समर्थन दिया था।

बीजेपी को सबसे बड़ा झटका नेता विपक्ष देवेन्द्र फडणवीस और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के गढ़ में लगा है। नागपुर स्नातक सीट पर बीजेपी के संदीप जोशी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीँ पुणे स्नातक सीट पर बीजेपी के संग्राम देशमुख को भी शिकस्त मिली है। पुणे शिक्षक सीट पर भी बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जीतेन्द्र पवार चुनाव हार गए हैं।     

परिणाम

नागपुर 

कांग्रेस- अभिजीत वंजारी – जीत

बीजेपी – संदीप जोशी – हार

औरंगाबाद

राकां – सतीश चव्हाण- जीत  

बीजेपी – शिरीष बोरालकर- हार

पुणे   

राकां– अरुण लाड – जीत

बीजेपी– संग्राम देशमुख- हार

शिक्षक सीट

पुणे

कांग्रेस–जयंत आसगावकर– जीत

बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार–जीतेन्द्र पवार- हार

अमरावती  

किरण सरनाईक–निर्दलीय– जीत

शिवसेना–श्रीकांत देशपांडे– हार

बीजेपी– नितिन धांडे– हारे

धुले-नंदुरबार स्थानीय प्राधिकरण 

अमरीश पटेल–बीजेपी–जीत

अभिजीत पटेल– कांग्रेस– हार

विप महाविकास आघाड़ी स्थिति हुई मजबूत

4 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद विधान परिषद में महाराष्ट्र विकास आघाड़ी की स्थिति और मजबूत हो गई है। 78 सीटों की विधान परिषद में अब आघाड़ी सदस्यों की संख्या 33 हो गई है। सदन में बीजेपी के 23 सदस्य हैं। वहीँ महाराष्ट्र विकास आघाड़ी ने 12 नेताओं को मनोनीत करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लिस्ट भेजी है, जिस पर फैसला लिया जाना बाकी है।