And 29 patients were found, 1,377 positive numbers-sample infection in Galli, Itwara, Yash Colony

Loading

  • विश्व में हासिल किया चौथा स्थान

मुंबई. कोरोना मरीजों के मामले में महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड कायम हुआ है. यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या रूस की कुल मरीजों की संख्या को पार कर गई. अब तक 10 लाख 97 हजार 856 मरीजों के साथ महाराष्ट्र ने रूस को पीछे छोड़ दिया जहां 10 लाख 73 हजार 849 मरीज संक्रमित हुए हैं.

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. विश्व में सबसे अधिक 67.55 लाख मरीज अमेरिका में हैं. भारत 49.63 लाख मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है और ब्राजील 43.49 लाख मरीजों की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है तीसरे स्थान पर है. आशंका जताई जा रही है कि केवल संक्रमित मरीजों के बारे में नहीं अपितु जिस गति से कोरोना मरीजों की मौत हो रही है, मौत के मामले में भी महाराष्ट्र विश्व के मानचित्र पर आ जायेगा.

मंगलवार को 515 मरीजों की मौत

मंगलवार को राज्य भर में रिकॉर्ड 515 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 20.29 % की दर से वृद्धि हो रही है. 24 घंटे में राज्य में 20,482 नये मरीज मिले हैं. यहां अब तक 7 लाख 75 हजार 273 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से 30,409 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 91 हजार 797 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. 

पुणे में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे 

देश में सोमवार तक 80 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक तिहाई मरीज महाराष्ट्र के हैं. मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगड के अलावा पुणे में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. पुणे में एक्टिव मरीजों की संख्या सर्वाधिक 80,152, मुंबई में 30,938, ठाणे में 39,239, नासिक 12,048 और सांगली में 10,418 एक्टिव मरीज हैं. अनलॉक के बाद राज्य के ग्रामीण इलाकों में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में विश्व में चौथे स्थान पर पहुंचने के बाद भी मास गैदरिंग वाले स्थानों, धार्मिक स्थल और  स्कूल कॉलेज खोलने की तैयारी चल रही है. कोरोना मरीजों की स्थिति यह है कि एक बार फिर सरकार को अस्पतालों में मरीजों को रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए बेड कम पड़ने लगे हैं. 

अब तक 54 लाख 9 हजार 60 मरीजों की जांच की गई 

 राज्य में अब तक 54 लाख 9 हजार 60 मरीजों की जांच की गई है. 17 लाख 34 हजार 164 लोग होम क्वारंटाइन में और 37,225 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं. मरीज भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार ने तय किया है कि घर- घर लोगों की जांच कर कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ना है.  मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 1586 नये मरीज मिले और 49 मरीजों की मौत हो गई. कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 73 हजार 596 है. 1 लाख 34 हजार 66 मरीज ठीक हो चुके हैं. मृतकों की संख्या 8230 पर पहुंच गई है.

डेथ रेट के मामले में मुंबई का स्थान विश्व में पहले नंबर पर

मुंबई के 24 वॉर्डों में से 22 वॉर्डों में कोरोना मामलों की वृद्धि 1% से अधिक है. 6 महीने में दक्षिण मुंबई के बी और सी वॉर्ड में सबसे कम मरीज थे लेकिन बी वॉर्ड में 1.42 और सी वॉर्ड में 1.20 की दर से मरीजों की वृद्धि शुरु हो गई है. एल वॉर्ड कुर्ला और एस वॉर्ड भांडुप में क्रमशः 0.81% व 0.95% की दर से वृद्धि हो रही है. अन्य सभी वॉर्डों में वृद्धि दर 1% से अधिक है. सबसे ज्यादा आर मध्य वॉर्ड बोरीवली में 1.72% की दर से मरीजों की वृद्धि हो रही है. 93 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही थी अब खिसक कर 54 दिन पर आ गया है. डेथ रेट के मामले में मुंबई का स्थान विश्व में पहले नंबर पर है.