मानिकपुर के पेट्रोल पंप पर मारपीट, तोड़फोड़

Loading

वसई. मानिकपुर नाका स्थित पटेल पेट्रोल पम्प पर मास्क लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद 15 से 20 अज्ञात युवकों द्वारा पंप कर्मचारियों और मालिक के साथ मारपीट और पेट्रोल पम्प पर तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

यह पूरी घटना पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इसी आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे 2 युवक पेट्रोल पम्प पर पहुंचे थे. महिला कर्मचारी ने बताया कि वह बगैर मास्क लगाए आए, तो उन्हें मास्क लगाने को कहा, जिससे वे नाराज हो गए और हाथ पकड़कर जबरन पेट्रोल भरने का दबाव बनाने लगे. कुछ देर पश्चात युवक अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे. इस घटना के दौरान पम्प की मशीन सहित कई अन्य सामान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

20 अज्ञात के खिलाफ मामला 

मानिकपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कांबले ने बताया कि इस मामले में 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.