मनमानी पर उतरे मनपा अधिकारी

  • कोविड टेस्ट में असहयोग के नाम पर काटा नल कनेक्शन

Loading

भायंदर. कोविड टेस्ट में असहयोग के नाम पर एक सोसाइटी का नल कनेक्शन काट देने की हैरान करने वाली बात सामने आई है, जबकि पहले से ही लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं. सोसाइटी ने इसकी शिकायत महापौर और सभागृह नेता से की है. उधर, मीरा-भायंदर मनपा उपायुक्त (स्वास्थ्य) संभाजी वाघमारे ने इस मामले को लेकर अनिभिज्ञता जताई है.

कोरोना की रोकथाम के लिए ‘मेरा परिवार,मेरी जवाबदारी’ अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर कोविड टेस्ट और स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं. मीरारोड प्लेंजेंट पार्क की श्रीकृष्ण लीला सोसाइटी के सेक्रेटरी का कहना है कि 7 अक्टूबर को स्वास्थ्यकर्मी कोविड टेस्ट और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आये थे. चूंकि पुरुष काम पर गए थे, इसलिए महिलाएं नीचे नहीं गईं. सभागृह नेता प्रशांत दलवी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मौजूद वार्ड अधिकारी प्रकाश कुलकर्णी ने पहले तो गेट बंद करने की धमकी दी. बाद में नल कनेक्शन काट दिया. 

लोगों में फैली है दहशत 

कोविड टेस्ट के लिए जोर-जबरदस्ती से लोगों में दहशत फैली है. यह तत्काल रुकनी चाहिए, अन्यथा जनता को साथ लेकर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. अतिरिक्त उपायुक्त दिलीप ढोले ने स्वास्थ्य टीम को प्रवेश नहीं देने वाली सोसाइटियों के खिलाफ कोविड एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दे रखा है. यह आदेश तत्काल वापस लिया जाना चाहिए. -प्रशांत दलवी, सभागृह नेता  

अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई 

ऐसी शिकायत मुझे मिली है. संबंधित अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश मैंने दे दिया है. -ज्योत्स्ना हसनाले,महापौर