Navbharat Bureau complained to District Magistrate of former councilor Navandar, strictly for buying mask of 400

Loading

  • 19 से 50 रुपए में मिलेंगे  एन-95 मास्क

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क की मांग को देखते हुए इसकी मनमानी कीमत वसूल की जा रही है. जिसको लेकर सरकार ने मास्क की अधिकतम कीमत तय की है. इस तरह मास्क की कीमत तय करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया है. उच्च न्यायालय के निर्देश पर मास्क की अधिकतम कीमत तय करने के लिए  समिति बनाई गई थी. जिसकी सिफारिश के आधार पर कीमत तय करने का निर्णय लिया गया है.

राज्य सरकार ने मास्क और सैनेटाइजर्स की कीमतों को कम करने के बारे में सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया था. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक समिति ने अपनी सिफारिशें सौंप दी. टोपे के मुताबिक अब एन -95 मास्क 19 से 50 रुपये तक उपलब्ध होगा. जबकि डबल और ट्रिपल लेयर मास्क सिर्फ 3 से 4 रुपए में मिल सकेंगे.