मालपा डोंगरी में चिकित्सा शिविर

Loading

बड़ी संख्या में लोगों ने लिया लाभ

मुंबई. मनपा के/ पूर्व प्रभाग की ओर से अंधेरी ( पू.) के मालपा डोंगरी नं.1 स्थित नवजीवन विकास मंडल परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया.

कार्यक्रम के सहयोगों व समाजसेवी प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि इस शिविर में खांसी, सर्दी व बुखार आदि मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित लोगों की कुशल डॉक्टरों ने जांच कर उनका मार्गदर्शन किया. शिविर में 7 ऐसे लोगों ने भी हिस्सा लिया जो गंभीर रूप से बीमार थे, जिनको मनपा के संबंधित विभाग के लोगों ने अपने साथ कोविड -19 टेस्ट कराने के लिए ले गए. शिविर में मनपा के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं. शिविर के आयोजन में समाजसेवी अनिल शुक्ला, महेंद्र पांडेय, पप्पू दुबे, राम मेश्राम, दाताराम कोचरेकर, आदि लोगों ने सराहनीय योगदान दिया.