मीरा-भायंदर में भी उठीं चीन विरोध की लपटें, चाइनीज प्रोडक्ट के बहिष्कार का संकल्प

Loading

भायंदर. लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है. देशभर में लोग जहां एक तरफ चीन से बदला लेने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ चीनी सामानों की होली जलाकर बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में मीरा- भायंदर में भी विरोध की लपटें उठने लगी हैंं.

शुक्रवार को भायंदर पश्चिम में पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व मनपा में पूर्व विरोधी पक्ष नेता डॉ. आसिफ शेख के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. 

डॉ. शेख के नेतृत्व में प्रदर्शन

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुए इस प्रदर्शन के जरिए डॉ. शेख ने लोगों से चीनी प्रोडक्ट के बहिष्कार की अपील की और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुझाए गए लोकल के लिए वोकल और स्वदेशी सामानों को अपनाकर देश को मजबूत बनाएं. प्रदर्शन में उषा पाखरे, नूरजहां खान, सुनीता गुप्ता, कांती माछी, ताहेरा शेख, दिलीप वैती, झाकीर कुरेशी, अनीता शितकर, शेखर बालगुरी, अनीता गोड, शांतीदेवी चौबे,चंद्रकला शेवाले, शाहरुख सय्यद,रीमा गुप्ता, जॉन डिसोजा आदि ने भाग लिया.