बिजली कंपनियों की लूट पर ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन

Loading

– राकां नेता ने सौंपा तानपुरे को निवेदन

मुंबई. एक तरफ लोग कोरोना के कहर से दम तोड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ बिजली कंपनियों की मनमानी लूट से त्रस्त हो गए हैं. इसको संज्ञान में लेते हुए राकांपा हिंदी भाषी विभाग के मुंबई अध्यक्ष मनीष दुबे ने ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे को बिजली बिल माफ करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है.

दुबे ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण मुंबई तथा आसपास के शहरों में रहने वाले लाखों लोग पिछले 4 महीने से घर पर बैठे हुए हैं. लॉक डाउन खुलने के बावजूद 10 प्रतिशत लोगों को ही काम पर जाने का मौका मिल रहा है. ऐसी परिस्थिति में बिजली कंपनियां अपने बिलों को मनमाने तरीके से ग्राहकों से वसूल रही हैं. इससे लोगों में भारी निराशा व्याप्त है. इस संकट काल में बिल माफ करने की मांग जनता कर रही है. इसका समर्थन करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हिंदी भाषी विभाग के अध्यक्ष मनीष दुबे ने ऊर्जा मंत्री को बिजली बिल माफ करने का निवेदन दिया. उन्होंने इस विषय पर जल्द ही बैठक बुलाने का आस्वासन दिया.