Ashok Chavan,
अशोक चव्हाण (फ़ाइल फोटो)

Loading

अस्पताल से हुए डिस्चार्ज 

मुंबई. पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना को मात देने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. पिछले 25 मई को चव्हाण की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें  इलाज के लिए मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदम को लेकर अशोक चव्हाण ने पिछले दिनों कई बार अपने गृह क्षेत्र नांदेड़ से मुंबई का  प्रवास किया था. वे कई सरकारी बैठकों में भी भाग ले रहे थे. माना जाता है कि यात्रा के दौरान वे कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए थे. दस दिनों के उपचार के बाद चव्हाण की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने सफल इलाज के लिए अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मिर्यों का शुक्रिया अदा किया है. इससे पहले कैबिनेट मंत्री जीतेन्द्र आह्वाड भी कोरोना के शिकार हो गए थे, लेकिन वे भी सफल इलाज के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.