Lockdown in Malkapur till 15, all the shops of essential commodities will remain closed

Loading

भायंदर. मीरा- भायंदर में एक बार फिर से 10 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. बुधवार 1 जुलाई को शाम 5 बजे से 10 जुलाई को मध्य रात तक लॉकडाउन लागू रहेगा. क्षेत्र में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3165 तक पहुंच गया है व मृतकों की संख्या 142 हो गई है. 

लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों और कर्मचारियों को छूट दी गई है जबकि दूध, मेडिकल स्टोर को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. दूध की दुकानें सुबह 5 से 10 बजे तक और मेडिकल स्टोर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. 

सब्जी मार्केट, मांस -मछली की दुकानें पूर्णत: बंद 

सब्जी मार्केट, मांस -मछली की दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी. किराने से संबंधित सामानों के लिए होम डिलीवरी की छूट दी गई है. इसके अलावा होटलों को होम डिलीवरी की भी अनुमति दी गई है. उल्लेखनीय है कि अनलॉक वन के बाद लोग बेखौफ घरों से बाहर निकलने लगे थे, जिससे क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा. मनपा आयुक्त डॉ. विजय राठौर ने लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा है कि यदि कोई नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.