रविवार से शुरु हुआ मोनो का संचालन, आम लोग कर सकते हैं सफर

Loading

मुंबई. मुंबई में लॉकडाउन के समय से बंद रही मोनो रेल का संचालन रविवार से शुरु कर दिया. मोनो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एमएमआरडीए ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दिशा-निर्देशों का पालन किए बिना मोनो में सफर नहीं किया जा सकेगा.  

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

एमएमआरडीए ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा गार्डों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. मोनो स्टेशन में प्रवेश से पहले हाथ को सेनेटाइज करने के बाद ही टिकट काउंटर पर टिकट दिया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. प्लेटफार्म पर बैठने की सीट हो या मोनो के भीतर की सीट एक सीट छोड़ कर ही यात्री बैठ सकते हैं. मोनो रेल के दरवाजे पर सुरक्षा कर्मियों को खड़ा किया गया है. एक बार में सुरक्षित अंतर के हिसाब से जितनी सीटें हैं, उतने ही यात्रियों को रेल के भीतर प्रवेश दिया जा रहा है. लोकल ट्रेन में अभी आम जनता को सफर की अनुमति नहीं है. लेकिन मोनो में आम लोगों को यात्रा की अनुमति मिलेलने के बाद अनुमान लगाया जाने लगा है कि सरकार कभी भी लोकल में भी यात्रा की अनुमति दे सकती है.