5 जुलाई से महाराष्ट्र विधान मंडल का मानसून सत्र

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र विधान मंडल का मानसून सत्र (Monsoon Session) 5 जुलाई से आयोजित किया जाएगा। यह सत्र कितने दिनों का होगा। इसका फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। इस बार भी कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से यह सत्र छोटा होने की संभावना है। सत्र के दौरान ठाकरे सरकार पूरक मांगों के अलावा अन्य जरुरी बिल को पास करवाने पर जोर देगी, जबकि विपक्ष मराठा व ओबीसी आरक्षण के अलावा तूफान से हुए नुकसान के लिए ज्यादा आर्थिक सहायता देने को मुद्दा बनाएगी। 

    सूत्रों के मुताबिक़, विपक्ष एक बार फिर सेशन की समय सीमा को बढ़ाने पर अपना जोर देगी। इससे पहले बजट सत्र को भी कम दिनों के लिए आयोजित करने पर नेता विपक्ष देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि सवालों से भागने के लिए सरकार कोरोना संक्रमण का बहाना बना रही है।