Corona
File Photo

    Loading

    मुंबई. मुंबई में भले कोरोना की दूसरी लहर शांत हो गई है, लेकिन अब भी कई क्षेत्र में एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या अधिक है। पश्चिम उपनगर के अंधेरी पूर्व और पश्चिम (Andheri East and West), कांदिवली (Kandivali), मालाड (Malad) और बोरीवली (Borivali) में संक्रमितों की संख्या और एक्टिव केस की संख्या फिलहाल सबसे अधिक है। 

    मनपा स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों पर नजर डाले तो इस समय चार वार्डों में एक हजार से अधिक एक्टिव मरीज है। सबसे अधिक एक्टिव मरीज 1,343 अंधेरी पश्चिम में हैं, उसके बाद बोरीवली में 1,305, अंधेरी पूर्व में 1,010, मालाड में 1,062 और कांदिवली में 987 एक्टिव मरीज है। कोरोना की दूसरी लहर में इन क्षेत्रों में सबसे अधिक संक्रमण फैला है। मनपा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल अंधेरी, बोरीवली, मालाड से अब भी कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं इसलिए एक्टिव मरीजों की संख्या थोड़ी ज्यादा दिख रही है, लेकिन पहले की तुलना में अब नए मामलों के साथ-साथ एक्टिव मरीजों की संख्या भी काफी कम हुई है।

    टॉप 5 सबसे प्रभावित क्षेत्र

    वैसे तो कोरोना मुंबई के हर कोने तक जा पहुंचा है। फिर चाहे वो इमारत हो या स्लम, लेकिन शहर के कुछ क्षेत्र में रह रहे लोगों पर कोरोना ने कहर बरपाया है। सबसे ज्यादा मार अंधेरी पश्चिम के लोगों ने झेली है जहां अब तक 52,666 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, उसके बाद बोरीवली में 49,515, अंधेरी पूर्व में 44,749, कांदिवली में 43,991 और मालाड में 43,102 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

    इन क्षेत्र में सबसे अधिक मौत

    कोरोना के कारण कई मुंबईकरों ने अपनों को खोया है। कोरोना के कारण सबसे अधिक अंधेरी पूर्व के 1,146 लोगों की मौत हुई है। उसके बाद 952 मौत भांडुप, 938 मौत बोरीवली, 914 मौत मालाड और 884 मौत कांदिवली में हुई है।

    सबसे कम मामले, मौत और एक्टिव मरीज

    • मुंबई में सबसे कम मरीज सैंड्हर्स्ट रोड (केस 3839, एक्टिव मरीज 34 और मृत्यु 180)
    • मरीन लाइन (केस 6689, एक्टिव मरीज 100 और मृत्यु 258)
    • कोलाबा (केस 15773, एक्टिव मरीज 349 और मृत्यु 174)
    • परेल (केस 19858, एक्टिव केस 340, मृत्यु 616)