18 दिन में 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों ने की यात्रा

Loading

  • वेस्टर्न रेलवे स्पेशल लोकल की 350 फेरियां
  • केंद्रीय कर्मचारियों को भी राहत

मुंबई. राज्य व केंद्र के आवश्यक कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों के लिए पश्चिम रेलवे अब रोजाना 350 लोकल फेरियों का संचालन कर रही है. लॉकडाउन में मिली कुछ छूट के साथ 15 जून से राज्य सरकार के निर्णय पर आवश्यक कर्मचारियों के लिए लोकल सेवा की शुरुआत की गई.वेस्टर्न रेलवे 161 सेवाएं विरार और चर्चगेट के बीच (82 अप,79 डाउन) चला रही है. 7 फेरी नालासोपारा और चर्चगेट, 2 वसई रोड-चर्चगेट,2 विरार-बोरोवली, 2 वसई-बोरोवली और  134 फेरी  चर्चगेट- बोरोवली के बीच (70 अप, 64 डाउन) चल रही है.6 सेवा महालक्ष्मी-बोरोवली, 6 सेवा चर्चगेट-डहाणू ,2 सेवा बोरीवली-डहाणू,28 सेवा विरार-डहाणू रोड के बीच चल रही है.राज्य के कर्मचारियों के साथ केंद्र के आईटी, जीएसटी, कस्टम, पोस्ट, कोर्ट, सरकारी बैंकों, बीपीटी, राजभवन आदि आवश्यक कर्मचारियों को लोकल में इजाजत दी गई है. 

सोशल डिस्टेंसिग का हो रहा पालन 

बताया गया कि 2 जुलाई तक पश्चिम रेलवे ने 1,51,140 टिकट जारी कर  108.34 लाख की आय प्राप्त की.टिकट व सीजन पास मिलाकर 10.82 लाख लोगों ने यात्रा की.स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा है.80 हजार से ज्यादा सर्कल मार्किंग की गई है.आरपीएफ, टीसी यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात हैं.

केंद्रीय कर्मचारियों को राहत

लोकल में यात्रा की इजाजत दिए जाने से जीपीओ कर्मचारी संदेश मेस्त्री ने कहा कि लोकल की वजह से ऑफिस पहुंचने में आसानी हो गई है. एसबीआई कर्मचारी रविंद्र पडघम जो वसई से दादर आते हैं, इन्होंने रेलवे को धन्यवाद दिया.कोर्ट स्टाफ पूर्वा प्रशांत जोशी,जीएसटी कर्मचारी सुष्मिता मोरे,पोस्टमैन दसरथ टके, पवन कुमार जैसे उपनगरों में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों को लोकल शुरू होने से काफी राहत मिली है. इन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल व रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया.