Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

Loading

  • दो अन्य वार्डों ने पार किया 5 हजार का आंकड़ा

मुंबई. मुंबई के 24 वार्डों में मिले कोरोना मरीजों में आधे से ज्यादा मरीज सिर्फ 9 वार्ड में है. मुंबई में शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या 83,237 थी जिसमें से 42,278 मरीज केवल 9 वार्ड में मिले हैं. 5000 मरीजों का आंकड़ा पार करने वाला के पूर्व  पहला वार्ड था, लेकिन अब जी उत्तर और पी उत्तर वार्ड ने भी 5 हजार मरीजों के आंकडे़ को पार कर लिया है. मुंबई में पांच वार्ड ऐसे भी हैं जिसमें 4000 से अधिक मरीज हैं. 8 वार्ड में 3000 से अधिक मरीज है जबकि 4 वार्ड में 2000 से ज्यादा मरीज हैं. 3 वार्ड में 1000 से अधिक कोरोना मरीज हैं. मुंबई में केवल बी वार्ड में सबसे कम 798 मरीज हैं. 

 रविवार को 1287 नये मरीज मिले 

मुंबई  में पिछले तीन दिन से कोरोना मरीजों मृत्यु में कमी आई है. रविवार को कोरोना के 1287 नये मरीज मिले और 69 की मौत हुई. मरीजों की संख्या 84,884 हो गई है. ए वार्ड अकेला ऐसा वार्ड है जहां सबसे कम 48 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 55,884 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं.  23,732 एक्टटिव मरीज हैं. मृतकों की संख्या 4899 हो गई है. अंधेरी पूर्व का क्षेत्र जिसमें 5660 मरीज मिले हैं,. उसके बाद दादर, धारावी का क्षेत्र आता है जहां कोरोना मरीजों की संख्या 5115 हो गई है. मालाड मालवनी क्षेत्र में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5015 हो गई है.

अंधेरी पश्चिम, जुहू क्षेत्र में भी कोरोना के 4838 मरीज हो गए

भांडुप, पवई इलाके में भी कोरोना के 4838 मरीज मिल चुके हैं. इसी तरह से मरीज मिलते रहे जल्द ही यहां भी मरीजों की संख्या 5 हजार से ऊपर चली जाएगी. अंधेरी पश्चिम, जुहू क्षेत्र में भी कोरोना के 4838 मरीज हो गए हैं. परेल, कालाचौकी क्षेत्र में भी 4268 मरीज हो गए हैं. कुर्ला , साकीनाका में 4257, घाटकोपर, पंतनगर में मरीजों की संख्या 4256 हो गई है. वर्ली, प्रभादेवी इलाके में 3900 मरीज मिले हैं. इन वार्डों में मुंबई में मिले कुल मरीजों के आधे से भी ज्यादा मरीज मिले हैं. ई वार्ड जहां कोरोना के 3323 मिले हैं वहां बहुत हद तक  कोरोना नियंत्रित चुका है. सभी वार्डों के मुकाबले यहां सबसे कम 86 एक्टटिव मरीज हैं. जिनका अभी इलाज चल रहा है. पिछले दो दिन से सबसे कम मरीज बी वार्ड डोंगरी, भिंडी बजार और सी वार्ड चीराबाजार, कालबादेवी  इलाके में 11-11 मरीज मिले हैं.