बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठे सांसद और विधायक

Loading

  • दुकानदारों को मिलेगी पर्यायी जगह

मुंबई. मालाड पश्चिम में एस वी रोड स्थित रहमतभाई हाजी अहमद पटेल ट्रस्ट की जमीन पर वर्षों से किराए पर दुकान चला रहे 14 दुकानदारों के खिलाफ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज करवाने वाले बिल्डर के खिलाफ सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व में सोमवार को धरना आंदोलन किया गया. जिसमें विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा भी मौजूद थे. आंदोलन के बाद दुकानदारों को पर्यायी जगह देने एवं एफआईआर वापस लेने की बात मान्य कर ली गई है.

मुंबई मनपा की तरफ से एसवी रोड को चौड़ा किया जाना है. रहमतभाई हाजी अहमद पटेल ट्रस्ट  की जमीन पर 14 दुकानें हैं, जो सड़क को चौड़ा करने में अड़चन बनी हैं. बताया गया कि करार पैटर्न के तहत दुकानदारों ने अपनी दुकान को पीछे लेने की कोशिश की तो फिजा डेवलेपर ने उनके खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज करवा दी. इसके तहत दो दुकानदारों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. इस कार्रवाई के खिलाफ रविवार को सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व में मालाड स्थित नटराज मार्केट के सामने धरना आंदोलन किया गया. जिसमें मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा, विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर चारकोप के विधयाक योगेश सागर ,मुंबई बीजेपी महासचिव आर यू सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष गणेश खणकर, जिला उपाध्यक्ष और नगरसेवक कमलेश यादव, नगरसेवक दीपक (बाला) तावड़े, ठाकुर संजय सिंह, राधेश्याम मंडल सहित अन्य लोग शामिल थे.