bjp

  • मनपा चुनाव के लिए तैयार टीम लोढ़ा
  • राजहंस सिंह सहित 13 उपाध्यक्ष बनाए गए
  • राणे, साटम और उपाध्याय को महासचिव पद की जिम्मेदारी
  • जयप्रकाश सिंह उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष बने
  • आर डी यादव को झोपड़पट्टी सेल की जिम्मेदारी

Loading

मुंबई. मनपा चुनाव के लिए मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा की टीम तैयार हो गई है.13 फरवरी को दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद लोढ़ा ने लगभग 9 महीने बाद पार्टी की नई कार्यसमिति घोषित की है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन अपनी टीम की  घोषणा कर लोढ़ा ने विपक्षी दलों को संदेश देने का काम किया है. लोढ़ा की जंबो टीम में सभी वर्ग के लोगों को शामिल करने का प्रयास किया गया है. हालांकि बाहर से आए लोगों को पद मिलने से पार्टी के पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है.

 मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने अपनी कार्यसमिति में 13 लोगों को उपाध्यक्ष बनाया है. जिसमें पूर्व मंत्री योगेश सागर, विधायक पराग अलवानी, कैप्टन तमिल सेल्वन, पूर्व विधायक और रिकार्ड समय तक मनपा में विपक्ष के नेता रहे राजहंस सिंह, अमरजीत मिश्र, हितेश जैन, शलाका सालवी, राजेश, हाटले,डॉ. शिरीष जाधव, पवन त्रिपाठी, महेश कारिया, अमरजीत सिंह और विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के भाई पूर्व नगरसेवक प्रकाश दरेकर का नाम शामिल है. लोढ़ा ने विधायक सुनील राणे, अमित साटम और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबियों में गिने जाने वाले संजय उपाध्याय को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी है. किरीट भंसाली को कोषाध्यक्ष और केविन शाह को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

13 लोगों को सचिव पद से नवाजा

मुंबई भाजपा अध्यक्ष  लोढ़ा ने 13 लोगों को सचिव पद से नवाजा है. जिसमें मनपा में विपक्ष के नेता रहे प्रवीण छेड़ा, पूर्व नगरसेवक ज्ञानमूर्ति शर्मा, विनोद शेलार, महेश पारकर, शिवा शेट्टी, जयश्री खरात, रानी द्विवेदी, निहारिका कोंडहे, एकनाथ संगम, योगेश वर्मा, योगेश दुबे, अमोल जाधव और सचिन शिंदे का नाम शामिल है. निरंजन शेट्टी, संजय ठाकुर, सुनीता सुमन सिंह, राहुल तिवारी और सुरेश नाखुआ को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है.

तिवाना की जवाबदारी बरकरार

मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर तेजिंदर सिंह तिवाना को बरकरार रखा गया है, जबकि जयप्रकाश सिंह को मुंबई बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. मुंबई में उत्तर भारतीय मतदाताओं की संख्या को देखते हुए पहली बार मोर्चा बनाया गया है. अभी तक भाजपा में उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ था. मुंबई भाजपा महिला मोर्चा की जिम्मेदारी नगरसेविका शीतल गंभीर को दी गई है. वसीम खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि आर डी यादव को झोपड़पट्टी सेल का प्रमुख बनाया गया है.