मुंबई बीजेपी का प्रकाशगड पर मोर्चा

  • लोढ़ा बोले- जिम्मेदारी से भाग रही है सरकार
  • बढ़ी हुई बिजली बिल पर बवाल

Loading

मुंबई. लॉकडाउन के दौरान बढ़ी हुई बिजली बिल को लेकर अब मुंबई बीजेपी ने भी ठाकरे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में पार्टी की महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बांद्रा स्थित महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुख्यालय प्रकाशगड के सामने विशाल मोर्चा निकाला. 

लोढ़ा ने बिजली बिल कम करने के मुद्दे पर ठाकरे सरकार के यू-टर्न पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार लोगों के बीच “माझे कुटुंब, माझी जबाबदारी” का नारा लगाती है, लेकिन जब आम जनता की जबाबदारी उठाने का समय आता है तब वह दुम दबाकर भाग जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को “आपका बिल, आपकी जबाबदारी” कह कर अपना पल्ला  झाड़ रही है. 

हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा

लोढ़ा ने कहा कि मुंबई शहर के लोगों के साथ हो रहे इस नाइंसाफी के लिए हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. लोढ़ा के साथ विधायक अतुल भतखलकर, चित्रा वाघ, शीतल गंभीर देसाई, शलाका सालवी, मनीषा चौधरी, भारती लावेकर समेत कई नेता और पदाधिकारी मौजूद थे.