मुंबई को मिला 3,520 अतिरिक्त बेड, मुलुंड, दहिसर, रेसकोर्स, बीकेसी नये अस्पताल

Loading

  • सीएम ने किया लोकार्पण

मुंबई. कोरोना के बढ़ते प्रसार के कारण मरीजों को रखने के लिए अस्थायी अस्पतालों में 3,520 अतिरिक्त बेड की सुविधा उपलब्ध हुई है.  मुलुंड, दहिसर, रेसकोर्स महालक्ष्मी और बीकसी  बांद्रा में बनाए गए अस्पतालों का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों लोकार्पण के बाद बीएमसी को सुपुर्द कर दिया गया. 

 मुलुंड  परिसर में  लालबहादूर शास्त्री मार्ग पर सिड़को की तरफ से 1 हजार 700  बेड का अस्पताल बनाया गया है. इसमें 500 बेड ठाणे मनपा के लिए आरक्षित किया गया है. दहिसर (पूर्व) में ‘मुंबई मेट्रो-3 एमएमआरसीएल  के सहयोग से 900 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है. यह अस्पताल कांदरपाडा क्षेत्र में बनाया गया है . इसमें 108 आईसीयू  बेड की सुविधा प्रदान की गई है.

महालक्ष्‍मी रेसकोर्स के अस्पताल में 700 बेड की सुविधा 

महालक्ष्‍मी रेसकोर्स में बनाए गए कोविड अस्पताल में 700 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जबकि  बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स में मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए)  की तरफ से बनाए गए दूसरे अस्पताल में 1000 बेड है. इसमें 112 आईसीयू बेड की सुविधा दी गई है. बड़ी संख्या में बनाए गए अस्थायी अस्पताल के कारण मुंबई में कोरोना मरीजों को राहत मिली है.अस्पतालों में कोविड मरीजों  के लिए जगह नहीं रहने के बाद बड़े पैमाने पर अस्थायी अस्पताल बनाए गए. जिसका फायदा मरीजों को मिला.

 मुंबई में 16 लाख लोग खतरे में

मुंबई में कोरोना मरीज की संख्या 87 हजार से ऊपर हो गई है, जबकि अब भी 15 लाख 69 हजार, 262 लोगों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. बीएमसी के अनुसार 5 लाख 27 हजार 166 लोग हाई रिस्क और 10 लाख 42 हजार 096 लोग लो रिस्क पर हैं. 13 लाख 12 हजार, 025 लोग अब भी क्वारंटाइन में है. 2 लाख 45 हजार 228 लोग होम क्वारंटाइन तथा 12,009 लोग स्कूली क्वारंटाइन में रखे गए हैं. यह हालत तब है जब कहा जा रहा है कि जुलाई आखिर तक कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया जाएगा.

एक नजर कोविड अस्पतालों के बेड पर 

  1.  संदिग्ध मरीजों के लिए क्वारंटाइन बेड की क्षमता 1284 है जिसमें से 867 पर मरीज हैं और 417 रिक्त है. 
  2.  पॉजिटिव मरीज आइसोलेशन बेड 10,506 जिसमें 7274 पर मरीज हैं, 3232  रिक्त है.
  3. आईसीयू बेड कुल क्षमता 1540 , 2410 पर मरीज, 130 रिक्त
  4. माड्यूल आईसीयू बेड 10, 1 पर मरीज , 9 रिक्त
  5. पीआईसीयू बेड 12, 7 पर मरीज, 5 बेड रिक्त
  6. एनआईसीयू बेड 35 ,30 बेड फुल , 5 रिक्त
  7. प्रेग्नेंसी बेड 290 , 164 भरे हैं ,126 रिक्त है. 
  8.  कैंसर व डायलिसिस बेड 169 , 151 पर मरीज और 18 रिक्त. 
  9. कुल बेड 13,789, फुल 9866 रिक्त 3883
  10. ऑक्सीजन बेड 8836 फुल 6930, रिक्त 2446
  11. वेंटिलेटर कुल बेड 885, फुल 849 , रिक्त 36

 3,520 अतिरिक्त बेड मिलने से कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में बेड की तलाश खत्म हो जाएगी.