Air India
फाइल फोटो

Loading

  • 19 जुलाई तक जारी रहेगा प्रतिबंध

मुंबई. 6 जुलाई से मुंबई से कोलकाता जाने वाली सभी घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध 19 जुलाई तक लागू रहेगा. यही नहीं, नागपुर, पुणे, दिल्ली, चेन्नई और अहमदाबाद से भी कोलकाता जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाई गई है. 

मुंबई एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है, इसलिए राज्य सरकार ने कोलकाता एयरपोर्ट से मांग की थी कि उक्त शहरों से कोलकात्ता पहुंचने वाली घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया जाए. इसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक ने मुंबई सहित निश्चित किए गए शहरों से कोलकाता पहुंचने वाली उड़ानों पर रोक लगा दिया है. इन शहरों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं.अब मुंबई से कोलकाता जाने वाली सभी घरेलू उड़ानें 19 जुलाई तक स्थगित कर दी गई हैं. लॉकडाउन के चलते 2 महीने प्रतिबंध के बाद 25 मई से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया गया था. अंतरराष्ट्रीय उड़ाने अभी भी बंद हैं.