CM Uddhav Thackeray should give someone the rights to attend meetings if he cant attend: Maharashtra BJP
File Photo

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का खुलासा

Loading

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका पर कब्जे को लेकर शिवसेना और बीजेपी में तलवारें खिंच गयी हैं.दावे -प्रतिदावे के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने  खुलासा किया है कि वर्ष 2017 में ही मुंबई मनपा में भाजपा का महापौर बन गया होता, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कहने पर बीजेपी ने अपने कदम पीछे ले लिए थे और शिवसेना अपना महापौर बनाने में कामयाब हो गयी थी. लेकिन इस बार भाजपा यह अवसर नहीं छोड़ेगी.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान पाटिल ने दावा  किया कि आगामी चुनाव में मुंबई महानगरपालिका पर भाजपा का कब्जा होगा. पिछले चुनाव में जब हमने 82 सीटें जीती थी, तभी हमारा महापौर बन गया होता. लेकिन उस समय अमित शाह ने कहा था कि हमें राज्य सरकार चलानी है, इस लिए मुंबई मनपा शिवसेना के लिए छोड़ दो.

पाटिल ने कहा कि पिछले चुनाव में शिवसेना के 84 और हमारे 82 नगरसेवक चुन कर आए थे. हम केवल 2 सीट ही कम थे. आगामी चुनाव की तैयारी भाजपा ने शुरु कर दी है.