Mumbai marathan logo

    Loading

    मुंबई. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते खतरे को देखते हुए आयोजकों ने टाटा मुंबई मैराथन (Tata Mumbai Marathon) को एक बार फिर स्थगित (Postpon) कर दिया है। मैराथन के आयोजक प्रोकेम इंटरनेशनल ने बताया कि मुंबई मैराथन के 17 वें संस्करण को 30 मई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) की तीव्रता के कारण इसे अगली तिथि के लिए स्थगित करना पड़ रहा है। 

    प्रोकेम के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार और संबंधित एथलेटिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद मैराथन की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। 

    स्थिति सामान्य होने पर नई तिथि का निर्धारण

    प्रोटेम इंटरनेशनल के एमडी विवेक सिंह ने कहा कि मुंबई मैराथन का हमारे दिल में एक विशेष स्थान है और हम इस प्रतिष्ठित आयोजन को एक खेल आयोजन बनाने के लिए सभी को धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में नई तिथि का निर्धारण स्थिति सामान्य होने पर सरकार और सभी एथलेटिक्स निकायों के साथ बातचीत के बाद करेंगे।