Weather becomes pleasant in Mumbai, cold may increase further in the city: report
File

  • 15.8 डिग्री तक लुढ़का पारा
  • सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज

Loading

मुंबई. जैसे-जैसे क्रिसमस (Christmas) नजदीक आ रहा है मुंबई (Mumbai) का तापमान (Temperature) भी कम होता जा रहा है. बुधवार को उपनगर में न्यूनतम पारा 15.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का जो कि इस सीजन का सबसे कम तापमान में दर्ज हो चुका है. रात होते ही उपनगर में पड़ रही ठंड से मुंबईकर (Mumbaikar) ठिठुरने लगे है.

वैसे तो उत्तरी राज्यों की तुलना में मुंबई (Mumbai) में उतनी ठंड नहीं पड़ती है, लेकिन पारा 15 डिग्री या उससे नीचे चला जाए तो मुंबईकरों के लिए उतना ही काफी है. उपनगर में मंगलवार को ही न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. जबकि बुधवार को इसमें और 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अधिक्तम तापमान अब भी 32.3 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. शहर की बात करे तो वहां भी बुधवार को न्यूनतम तापमान में 19.6 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम का आंकलन करने वाली निजी संस्था स्काईमेट के प्रमुख मेट्रोलॉजिस्ट महेश पालावत ने बताया कि देश के उत्तरी इलाकों से सूखी और ठंडी हवाओं का बहाव मुंबई की ओर प्रबल हो गया है, जिसके चलते तापमान में गिरावट हुई है. फिलहाल दो दिनों तो ठंड युहीं बनी रहेगी उसके बाद तापमान में फिर से बढ़ोत्तरी होगी, क्योंकि पश्चिम से पूर्व की ओर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएगा जिससे उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं को प्रभावित करेंगी, जिसके चलते तापमान में वृद्धि होगी.

गोरेगांव में 14.5 डिग्री

क्षेत्रीय मौसम विभाग के उपनिदेशक के एच होसालिकर ने बताया कि बुधवार को उपनगर में सबसे कम गोरेगांव में 14.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके बाद पवई में 14.6, कांदिवली में 15.05 और सांताक्रुज में 15.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.