arrest
File Pic

    Loading

    मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का ड्रग्स तस्करों (Drug Smugglers) के खिलाफ अभियान जारी है। एनसीबी ने देश में पहली बार ब्राउनी वीड पॉट केक के जरिए युवाओं में नशे के जगह घोलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

    इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया। उनके पास से 10 ब्राउनी वीड पॉट केक (मादक पदार्थ ) और 160 ग्राम गांजा बरामद की गयी है।

    10 ब्राउनी वीड पॉट केक जब्त

    एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने बताया कि उन्हें मालाड में बार ब्राउनी वीड पॉट केक (मादक पदार्थ युक्त) के जरिए युवाओं में नशे की लगाने वाले गिरोह के विषय में जानकारी मिली। उनकी टीम ने शनिवार को मालाड के एक ठिकाने पर छापा मारा। इस दौरान एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा गया। जब उनकी तलाशी ली गयी, तो उनके पास से 8 लाख रुपए की 10 ब्राउनी वीड पॉट केक (मादक पदार्थ ) और 160 ग्राम गांजा बरामद हुई। एनसीबी ने उन्हें एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। देश में पहली बार खाद्य पदार्थों में नशीले पदार्थ को मिश्रित युवाओं में नशे का जहर घोलने नया तरीका सामने सामने आया है।