विधान परिषद चुनाव में जीत पर NCP ने मनाया जश्न

  • सुप्रिया बोलीं, लोगों का आघाड़ी सरकार पर विश्वास
  • महाविकास आघाड़ी की जिम्मेदारी बढ़ी

Loading

मुंबई.विधान परिषद चुनाव में 4 सीटों पर जीत के बाद महाविकास आघाड़ी गठबंधन में जश्न का माहौल है. इस चुनाव में राकां के दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. औरंगाबाद स्नातक सीट पर राकां के सतीश चव्हाण व पुणे स्नातक सीट पर अरुण लाड विजयी घोषित हुए. राकां के मुंबई स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल बजा कर इस जीत को सेलिब्रेट किया.

इस मौके पर राकां सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि इस जीत से साबित  होता है कि लोगों ने महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के प्रति अपना प्यार व विश्वास प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि लोगों के इस प्रतिसाद के लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं.

उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को सरकार की आलोचना छोड़ कर विकास कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए. पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि राज्य की जनता ने बीजेपी को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षित मतदाताओं ने अपने फैसले से साबित कर दिया है कि बीजेपी महाराष्ट्र का विकास नहीं कर सकती है.