File Photo
File Photo

    Loading

    ठाणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) (राकांपा) के नेताओं (Ministers) और कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Maharashtra Thane District) में कोविड मरीजों (Covid Patients)के इलाज के लिए जरूरी चिकित्सकीय ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और रेमडेसिविर (Medical Oxygen, Ventilator, Ramdesvir) की किल्लत के विरोध में प्रदर्शन (Protest) किया। ठाणे नगर निगम (TMC) में विपक्ष के नेता शन्नू पठान ने मंगलवार को कहा कि स्थानीय निकाय प्रशासन नागरिकों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम रहा है।

    नारे लगा रहे राकांपा कार्यकर्ताओं के हाथों में बैनर थे। उनके साथ ठाणे और पालघर जिलों के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अविनाश जाधव भी थे।  जाधव ने कहा कि जनहित के लिए उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। ठाणे जिला मुंबई महानगर क्षेत्र का हिस्सा है।

    वहां मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,599 नए मामले सामने आए जिससे कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,987 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मृतक संख्या 7,031 है।