Praful Patel

  • पहले चरण की 71 सीटों के लिए 32 उम्मीदवार

Loading

मुंबई. एनसीपी ने बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 150 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने का ऐलान किया है. चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए एनसीपी ने 32 उम्मीदवार खड़े किए हैं. बिहार में पार्टी के चुनाव प्रभारी और सांसद प्रफुल पटेल ने कहा है कि बाकी सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल होने के लिए पार्टी की तरफ से कम से कम 4 सीटों की मांग की गई थी, लेकिन उस पर बात नहीं बनी. पटेल ने कहा कि इनमें कई ऐसी सीटें थीं, जहां साल 2015 के विधानसभा चुनाव में हमारा प्रदर्शन अच्छा था. हालांकि उस समय बिहार में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष तारिक अनवर थे, जो अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सीटों पर कांग्रेस और राजद के साथ सहमति नहीं होने पर एनसीपी  ने अपने बल पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पिछले विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए और उन्हें 1 फीसदी से कम वोट मिले थे. पार्टी ने बिहार में चुनाव प्रचार के लिए अध्यक्ष शरद पवार समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.