मीरा रोड में नया कोविड अस्पताल शुरू

  • 40 ऑक्सीजन, 20 आईसीयू और 20 वेंटिलेटर बेड की सुविधा
  • महापौर हसनाले ने किया लोकार्पण

Loading

भायंदर. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते मीरा-भायंदर मनपा ने 80 बेड का एक और नया डेडिकेटेड कोविड अस्पताल (डीसीएच) शुरू किया है. क्वींस पार्क के धर्माधिकारी हॉल में शुरू किये गए इस अस्पताल में 40 ऑक्सीजन, 20 आईसीयू और 20 वेंटिलेटर बेड हैं. इसका लोकार्पण महापौर ज्योत्स्ना हसनाले ने किया. इस अवसर पर विधायक प्रताप सरनाईक और गीता जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे.

महापौर ज्योत्स्ना हसनाले ने कहा कि वेंटिलेटर बेड होने के कारण इस नए कोविड अस्पताल से बढ़ती मृत्यु दर में कमी आएगी. लक्षण दिखाई देने पर लोग तत्काल कोविड टेस्ट कराएं. समय पर उपचार कोरोना को हराने में कारगर साबित होगा. प्रताप सरनाईक ने कहा कि इंद्रलोक के बाला साहेब ठाकरे मैदान में बनाये गए अस्पताल का संभवतः एक पखवाडे में लोकार्पण किया जा सकता है. मनपा कमिश्नर डॉ. विजय राठौड़ ने बताया कि अभी 10 वेंटिलेटर काम कर रहा है. बाकी 10 का इंस्टालेशन जल्द हो जायेगा. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और सेंट्रल ऑक्सीजन की सुविधा है.