पत्री पुल पर गर्डरिंग के लिए रेल सुरक्षा आयुक्त की एनओसी

Loading

मुंबई. कल्याण पूर्व-पश्चिम को जोड़ने वाले मध्य रेलवे पर बन रहे पत्री पुल पर 700 मैट्रिक टन के गर्डर की लॉन्चिंग के लिए 21-22 नवंबर को विशेष ब्लॉक देने की मांग सांसद श्रीकांत शिंदे ने की है. शिल-कल्याण-भिवंडी मार्ग पर यातायात के लिए महत्वपूर्ण इस 76.6 मीटर  ब्रिज का निर्माण पिछले साल से हो रहा है. इसके गर्डर लॉन्चिंग के लिए रेल सुरक्षा आयुक्त ने एनओसी दे दी है. 

पुल का काम कर रही राईट्स कंपनी ने दो दिन के मेगा ब्लॉक की मांग की है. सोमवार को लॉन्चिंग का मॉकड्रील भी किया गया. हैदराबाद के ग्लोबल स्टील कंपनी ने गर्डर का काम किया है. सांसद डॉ. शिंदे स्वयं हैदराबाद जाकर गर्डर का काम देखा. 

सांसद ने मांगा विशेष ब्लॉक

सांसद डॉ शिंदे ने कहा कि स्पेशल मेगा ब्लॉक के लिए मध्य रेलवे के जीएम को पत्र लिख कर 4 घंटे का विशेष मेगा ब्लॉक मांगा गया है.