अब शिवसेना कर रही क्वीन नेकलेस की तोड़फोड़

Loading

  • शेलार ने ट्वीट कर साधा निशाना 

मुंबई. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने आरोप लगाया है कि शिवसेना मुंबई के क्वीन नेकलेस की तोड़फोड़ कर परिसर की सुंदरता को खत्म करने का काम कर रही है. शेलार ने ट्वीट कर कहा है कि शिवसेना का मुंबई से प्रेम का दिखावा उजागर हुआ है.

…तो उसको क्या कहेंगे?

उन्होंने कहा कि जब केंद्र की भाजपा सरकार ने बिजली बचत करने को लेकर पर्यावरण के अनुकूल मुंबई में एलईडी लाइट लगाने की शुरुआत की थी,तब शिवसेना की तरफ से विरोध करते हुए कहा गया था कि इससे क्वीन नेकलेस की सुंदरता खत्म हो जाएगी और अब जब क्वीन नेकलेस को तोड़ा जा रहा है, वह नहीं रहेगा तो उसको क्या कहेंगे? शेलार ने शिवसेना पर ढोंग करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया है कि अब जो आप कर रहे हैं वह पुण्य और जब हम पर्यावरण के अनुरूप लाइट लगा रहे थे तब वह पाप था?

एलईडी लाइट लगाने का निर्णय लिया गया था

उल्लेखनीय है कि मरीन लाइंस नेकलेस पर लगे  सोडियम लाइट को एलईडी के रूप में परिवर्तन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच विवाद हुआ था. उसके लिए समिति की स्थापना करके क्वीन नेकलेस के लाईट की व्यवस्था के लिए एलईडी लाइट की जांच की गयी थी. जिसके बाद एलईडी लाइट लगाने का निर्णय लिया गया था.