Now shops can be open 7 days a week

Loading

मुंबई: सोमवार को बीएमसी ने शहर में दुकानों को लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं । मिशन बिगेन अगेन के तहत अब सभी दुकानें हफ्ते के 7 दिनों खुली रह सकती हैं। इन ताज़ी गाइडलाइन में फेज वाइज दुकानें खोलने को लेकर पहले के बीएमसी के फैसले को बदलकर सभी दुकानें सातों दिन खोने का ऑर्डर पास कर दिया है।  

वहीं मॉल को पहले के ऑर्डर के तहत सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलने की परमिशन है। रेस्तरां फिलहाल होम डिलीवरी या फिर टेक अवे के लिए अपने किचन खुले रख सकते हैं। 

बीएमसी ने लोगों के लिए एहतियाती कदम जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य रखा है। बिना पाबंदी आवाजाही केवल कार्यस्थल पर जाने और चिकित्सा जरूरतों के लिए सीमित है। वहीं फिलहाल स्विमिंग पूल्स को खोलने की अनुमति नहीं है। अपने पहले ऑर्डर में सरकार ने जिम खोलने की अनुमति दी थी।