ED sends summons to Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik, third notice since red

Loading

भायंदर. कोरोना संकट में जहां शाखा,वहां भोजन की तर्ज पर शिवसेना अब जहां शाखा,वहां दवाखाना की योजना तैयार की है. युवा सेना प्रमुख व मंत्री आदित्य ठाकरे के जन्मदिन 13 जून से ओवला-माजीवड़ा विधानसभा,ठाणे विभाग और मीरा-भायंदर में कुल 100 दवाखाना शुरू किये जाएंगे जो 27 जुलाई(45 दिन)तक खुले रहेंगे.

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि दवाखाना रोज शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक खुले रहेंगे.प्रतिदिन 100 मरीजों की सामान्य जांच और दवा मुफ्त में दी जायेगी.इसमें ठाणे जिला मेडिकल एसोसिएशन का सहयोग है.अगले दिन के अपॉयमेंट का100 टोकन एक दिन पहले ही दे दिए जाएंगे.सरनाईक ने कहा कि इस तरह कुल साढ़े चार लाख लोगों का उपचार करने का लक्ष्य है.लॉकडाउन के बाद से बंद निजी दवाखाने अभी तक नहींं खुल सकें हैं.बरसात में संक्रामक बीमारियों का खतरा और बढ़ने का डर है.इसे ध्यान में रखते हुए दवाखाना शुरू करने जा रहे हैं.दवाखाना में आने वाले मरीजों को 100 एमएल का सैनिटाइजर बॉटल तथा एक फेस मास्क दिया जाएगा.फिलहाल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को होम्योपैथिक दवा ऑर्सेनिक एल्बम-30 वितरित की जा रही है.