US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

  • मुंबई में रिकवरी रेट 70 प्रतिशत

मुंबई. मुंबई  में कोरोना मरीजों की जान बचाने के प्रयास का असर दिखने लगा है. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत पर पहुंच गया है. मुंबई की अपेक्षा राज्य का रिकवरी रेट 55.15 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. एक्टटिव मरीजों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है. रविवार को कोरोना के 7,827 नये मरीज मिले. शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक मरीजों का रिकॉर्ड बना था जब 8,139 मामले सामने आए थे. 

तीन महीने के लाँकडाउन के बाद भी राज्य में कोरोना कंट्रोल करने में अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है. मुंबई में कुछ हद तक कोरोना नियंत्रण में आ रहा है, लेकिन मुंबई महानगर क्षेत्र की दूसरी महानगर पालिकाओं में कोरोना की रफ्तार बढ़ने से मरीजों के आंकड़ों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है.

मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी 

मुंबई से सटे 7 महानगरपालिकाओं जिसमें ठाणे, मीरा-भायंदर, वसई- विरार, उल्हासनगर, कल्याण- डोंबिवली, नवी मुंबई, पनवेल में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पनवेल महानगर पालिका में रोजाना 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. यहां रविवार को 148 मरीज मिले, नवी मुंबई  में 321, इसी प्रकार वसई- विरार में 352, ठाणे मनपा 465, कल्याण-डोंबिवली 779, उल्हासनगर 292, भिवंडी 81, मीरा-भायंदर 134, पालघर मेंं 49 नये मरीज मिले. 

मुंबई में 1363 नए मरीज मिले

मुंबई में भी रविवार को कोराना के 1363 नये मरीज मिले. मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 92,988 हो गई है. मुंबई में ठीक होने मरीजों की संख्या 64,872 हो गई है. 44 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 5,288 हो गया है. मुंबई में रिकवरी रेट तो बढ़ा ही है कोरोना का डबलिंग रेट भी बढ़ कर 50 दिन पर पहुंच गया है. डेली ग्रोथ रेट भी घट कर 1.39 पर आ गया है. बीएमसी के अनुसार मुंबई में अब तक 3, 91,222 कोरोना का टेस्ट किया गया है. 

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ाने में मुंबई सबसे आगे है, वहीं मुंबई से सटे ठाणे जिले में 61,869, पालघर 9,744, रायगड 8,459, के अलावा नासिक 7,080, पुणे 39,125, औरंगाबाद 8,217, जलगांव 5,810, सोलापुर 3,978 मरीजों के कारण आंकडे़ बढ़ रहे हैं. रविवार को 3,340 मरीजों को अस्पताल से  डिस्चार्ज किया गया. राज्य में कोरोना के 1,40,325 मरीज ठीक हुए हैं.  एक्टिव मरीजों की संख्या 1,03,516 है.  राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 55.15 फीसदी पहुंच गया है और कुल मरीजों की संख्या 2,54,427 हो गई है.