राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख के करीब

Loading

मुंबई. राज्य में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख के करीब , 99,202 हो गई है. वहीं एक दिन में सर्वाधिक मरीजों का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है. शनिवार को कोरोना के 8,139 मरीज मिले हैं. इसी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 2, 46,600 हो गई है. 10,116 मरीजों की मौत हो चुकी है. शनिवार को बीएमसी पर भी कोरोना का कहर टूटा जब उसके सहायक आयुक्त की कोरोना से मौत हो गई. 

सहायक आयुक्त की कोरोना से मौत

 एच पूर्व वार्ड के बीएमसी सहायक आयुक्त अशोक खैरनार की शनिवार सुबह फोर्टिस अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. इस वार्ड के अंतर्गत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निवास स्थान मातोश्री भी आता है. इस वार्ड में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने में अशोक खैरनार कोशिश रहे थे. लेकिन जब कोरोना कंट्रोल हो गया तो वे खुद ही इसके शिकार हो गए. इससे पहले मनपा उपायुक्त  शिरीष दीक्षित की भी  कोरोना से हुई मौत हो गई थी. अब तक बीएमसी के 200 से अधिक आधिकारियों- कर्मचारियों की कोरोना से मौत हो चुकी है और 2000 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. 

प्लाज्मा थेरपी भी दी गई थी

कुछ दिन पहले अशोक खैरनार को कोरोना के लक्षण दिखाई दिए. जांच के बाद उन्हें बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां पर तबियत में सुधार नहीं होने पर अंधेरी के सेवनहिल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांस लेने की दिक्कत बनी हुई थी. कोरोना रोकने में कारगर सभी दवाओं का उपयोग किया गया लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. आखिर उन्हें वहां से निकाल कर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर प्लाज्मा थेरपी भी दी गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

मरीजों के आंकड़ों में भारी उछाल

तीन महीने के लॉकडाउन के बाद भी राज्य में कोरोना कंट्रोल करने में अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है. मुंबई में कुछ हद तक कोरोना नियंत्रण में आ रहा है, लेकिन मुंबई महानगर क्षेत्र की दूसरी महानगर पालिकाओं में कोरोना की रफ्तार बढ़ने से मरीजों के आंकड़ोंं में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. मुंबई से सटे 7 महानगरपालिकाओं जिसमें ठाणे, मीरा -भायंदर, वसई- विरार, उल्हासनगर, कल्याण- डोंबिवली, नवी मुंबई, पनवेल में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पनवेल महानगर पालिका में रोजाना सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं. यहां शनिवार को 169 मरीज मिले, नवी मुंबई  में 256, इसी प्रकार वसई विरार में 305, ठाणे 455, कल्याण-डोंबिवली 640, उल्हासनगर 304, भिवंडी 63, मीरा-भायंदर 260, पालघर मेंं 75 नये मरीज मिले. 

मुंबई में 1284 नये मरीज मिले

मुंबई में भी शनिवार को कोराना के 1284 नये मरीज मिले. मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 91,745 हो गई है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ाने में मुंबई सबसे आगे है वहीं मुंबई से सटे ठाणे जिले में 59,487, पालघर 9,343, रायगड 8010, के अलावा नासिक 6684, पुणे 37,356, औरंगाबाद 7,995, जलगांव 5601 मरीजों के कारण आंकडे़ बढ़ रहे हैं. शनिवार को 4,360 मरीजों को अस्पताल से  डिस्चार्ज किया गया. राज्य में कोरोना के 1,36,985 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 55.55 फीसदी पहुंच गया है.