File Photo
File Photo

Loading

मुंबई. अति आवश्यक कर्मचारियों की सुविधा के लिए सोमवार से पश्चिम और मध्य रेलवे पर चलने वाले सबर्बन ट्रेनों की संख्या को बढ़ा दिया गया है और अब लोकल की कुल 1406 फेरियां सोमवार से संचालित होंगी. इसमें पश्चिम रेलवे पर 700 लोकल चल रहीं हैं, जबकि मध्य रेलवे पर सोमवार से 225 फेरियां बढ़ाकर 706 कर दी गईं हैं.

1 नवंबर से सभी के लिए लोकल !

राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार धीरे-धीरे सभी मुंबईकरों के लिए लोकल चलाने की तैयारी हो रही है और इस बाबत रेलवे से बातचीत की जा रही है. सूत्रों ने बताया है कि आगामी 1 नवंबर से सभी लोगों के लिए मुंबई लोकल चलाने पर राज्य सरकार की ओर से विचार किया गया है. वैसे सोमवार से मुंबई लोकल की लगभग आधी लोकल चलने लगेंगी. लॉकडाउन के पहले मध्य रेल पर 1774 और पश्चिम रेलवे पर 1367 फेरियां चलती थीं. इस समय 1400 से ज्यादा फेरियां अत्यावश्यक कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही हैं. इस समय इन मुंबई लोकल में लगभग 10 लाख लोग सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकते हैं. हर लोकल फेरी में 700 अत्यावश्यक कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यात्रा की इजाज़त दी गई है. एक अधिकारी के अनुसार मुंबई में कम होते कोरोना के असर को देखते हुए 1 नवंबर के बाद कभी भी सभी के लिए लोकल शुरू किए जाने की इजाज़त राज्य सरकार दे सकती है और इस बाबत हमने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है.