corona virus

Loading

मुंबई. मुंबई में 2 दिन मरीजों की संख्या हजार के नीचे रहने के बाद बुधवार को मरीजों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिला है. सोमवार को 804 और मंगलवार को 801 मरीज मिले थे, लेकिन बुधवार को नये मरीजों की संख्या 1354 रही. राज्य में भी मरीजों की संख्या 3800 तक आकर फिर से ऊपर चढ़ने लगी है. बुधवार को 6738 मरीज पाये गए. 

पिछले सप्ताह मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद लोगों को लग रहा था कि अब कोरोना कंट्रोल में आ गया है, लेकिन अब फिर मरीजों की संख्या बढ़ने से अनुमान लगाना भी मुश्किल हो गया है कि कोरोना सच में कंट्रोल हो रहा है या जनता के मन से कोरोना का भय दूर करने के लिए जानबूझकर लीपापोती की जा रही है.

मौत का ग्राफ नीचे हुआ 

हालांकि मरीजों की संख्या भले ही बढ़ी है मौत का ग्राफ नीचे हुआ है. बुधवार को राज्य में मात्र 91 मरीजों की मौत हुई.  मुंबई में भी 31 मरीजों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या 10,196 हो गई है. कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 54 हजार 240 है. अब तक 2 लाख 24 हजार 170 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 19,357 है. महाराष्ट्र में 14 लाख 86 हजार 926 मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल मरीजों की संख्या 26 लाख 60 हजार 766 है. 43,554 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. अब राज्य में मात्र 1 लाख 29 हजार 746 एक्टिव मरीज रह गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.