schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • मंगलवार को मिले कोरोना के 1090 मरीज

Loading

मुंबई. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. मंगलवार को 1090 नये मरीज मिले और 45 मरीजों की मौत हुई.  मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 44 हजार 262 हो गई है. 2 लाख 14 हजार 375 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 9821 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में नये मरीजों की संख्या 8,151 रही और 7,429 मरीज ठीक हुए. दिनभर में 213 मरीजों की मौत हुई है. मरीजों का कुल आंकड़ा 16 लाख 09 हजार 516 हो गया है. 

बीएमसी अधिकारी के अनुसार मुंबई में मिले कुल मरीजों में 23% सीनियर सिटीजन हैं, जिनकी आयु 60 वर्ष के ऊपर है. 5% मरीज बच्चे और किशोर हैं.  मुंबई में  50 से 59 वर्ष की आयु के कुल मरीजों की संख्या (45,779) है. 30 से 39 वर्ष आयु के (42,343) और 40 से 49 वर्ष की आयु के (42,345) मरीज हैं. इन आयु वर्ग के मरीजों की संख्या 53% है. 

मृतकों में सबसे अधिक 70 से 79 वर्ष आयु वाले मरीज

अधिकारी के अनुसार मृतकों में सबसे अधिक 70 से 79 वर्ष आयु वाले मरीज थे. इस आयु वाले मरीजों की कुल 17,009 थी, जिसमें  2,181 की मौत हुई है. मृत्युदर 12.8% है. 60 से 69 वर्ष की आयु वाले 2,789 मरीजों की मौत हुई है. जो कि 8.5% है. इसी तरह 50 से 59 वर्ष के बीच 2,217 मरीजों की मृत्यु हुई है जिसका प्रतिशत 4.8 है. अधिकारी के अनुसार अभी तक जितनी मौतें हुई हैं, उनमें महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की संख्या थोड़ी ज्यादा है. सिरो सर्वे रिपोर्ट से पता चला है कि 20 से 59 वर्ष के आयु ग्रुप में यह पैटर्न देखने को मिला है.इसका कारण यह भी है कि पुरूष कार्य के सिलसिले में अधिक बाहर निकले, इसलिए संक्रमण के शिकार हो गए.  संक्रमित होने के बाद भी लोग नियमों का पालन करने में आनाकानी कर रहे हैं. राज्य में जितने मरीज हैं, उसका 35% मरीज एमएमआर में हैं. दो महीना पहले यह प्रतिशत 25 था जिसमें 10% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.