Nawab Malik

Loading

– कौशल्य विकास विभाग ने शुरु की वेबसाइट

– नवाब मलिक ने कहा उद्योगों को मिल सकेंगे कुशल मजदूर

मुंबई. राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कौशल्य विकास विभाग ने एक वेबसाइट शुरु की है जिसके तहत उद्योगों में उपलब्ध रोजगार के अवसर की जानकारी उन्हें एक क्लिक में मिल सकेगी. यही नहीं उद्योगों को भी इसका फायदा मिलेगा. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में कुशल कामगारों की जानकारी भी समाहित की गयी है. यह जानकारी राज्य के कौशल्य विकास मंत्री नवाब मलिक ने दी है.उन्होंने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कहा है.

वेबसाइट में विभिन्न सुविधा उपलब्ध

 कौशल्य विकास विभाग की तरफ से तैयार की गयी  www.mahaswayam.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध करायी गयी जानकारी के जरिये  उद्योगपति अपने लिये आवश्यक  कुशल मनुष्यबल प्राप्त कर सकते हैं साथ ही युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सकता है. कौशल्य विकास मंत्री नवाब मलिक के मुताबिक बेरोजगार युवाओं के लिए इस वेबसाइट में विभिन्न सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए उन्हें उनकी शैक्षणिक एवं अन्य जानकारी वेबसाइट पर बताना जरूरी है. इस जानकारी के आधार पर  आवश्यकतानुसार किसी उद्योग एवं कंपनी से उन्हें जॉब ऑफर मिल सकता है.