Loading

– सरकारी कर्मचारियों को आदेश

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन ऑफिस आना अनिवार्य होगा, नहीं तो उनकी सैलरी में कटौती होगी.सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कर्मचारियों की बढ़ती गैरहाजिरी से निपटने के लिए यह आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक़ यदि कोई कर्मचारी सप्ताह में एक दिन भी नहीं आता है तो उसे पूरे सप्ताह के लिए गैरहाजिर माना जाएगा और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. यह नियम 8 जून से लागू हो जाएगा.

बिना अनुमति छुट्टी पर गए तो कार्रवाई

सरकार ने बिना अनुमति के छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. कोरोना के भय की वजह से कई कर्मचारी ऑफिस आने से दांडी मार रहे हैं. इस वजह से कोरोना संकट को लेकर काम पर असर पड़ रहा है.ऐसे में मंत्रालय समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की पर्याप्त उपस्थिति को बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है.

कर्मचारी करें सहयोग

कोरोना संकट को देखते हुए सभी कर्मचारियों को इस स्थिति से निपटने में सरकार का सहयोग करना चाहिए. मैं सभी सरकारी कर्मचारियों से आह्वान करता हूं वे अपना काम शुरू कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं. – बालासाहेब थोरात, राजस्व मंत्री