उरण में एक हजार मेगावाट की नई बिजली परियोजना

  • मुंबई में अबाधित बिजली आपूर्ति के लिए बढ़ेगी उत्पादन क्षमता

Loading

मुंबई. पिछले सप्ताह सोमवार को मुंबई सहित एमएमआर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने के मामले को उर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत ने बहुत गंभीरता से लिया है. उन्होंने विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया है. विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाने के तहत उरण स्थित गैस आधारित विद्युत उत्पादन केंद्र का विस्तार किया जाना है.

ऊर्जा मंत्री डॉ. राउत ने उरण स्थित बिजली परियोजना की खाली जगह पर कम से कम एक हजार मेगावाट क्षमता की नई गैस अधारित परियोजना अगले दो साल में पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संदर्भ में कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. 

ऊर्जा मंत्री डॉ. राउत ने गुरुवार को उरण स्थित गैस आधारित विद्युत उत्पादन केंद्र का जायजा लिया. इस अवसर पर अधिकारियों ने एक प्रजेंटेशन किया. बताया गया है मुंबई में वर्तमान समय में  पीक आवर में 2500 मेगा वाट बिजली की मांग है. वर्ष 2030 में यह मांग बढ़कर 5 हजार मेगावट हो सकती है. इसके साथ ही 12 अक्टूबर को ठप हुई विद्युत आपूर्ति को देखते हुए मुंबई एवं आसपास के क्षेत्र के लिए विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाने की जरुरत है.