Corona recovery rate in Pune district is 95.72%
File Photo

Loading

मुंबई. मुंबई में कोविड सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. शुक्रवार को सक्रिय मरीजों की संख्या घट कर 19,608 रह गई. बीएमसी के अनुसार कुछ मरीजों के नाम डबल हो गए थे और बाहरी मरीजों को मिला कर 1626 नाम कम करने के बाद अब मरीजों की संख्या 20 हजार से कम हो गई है. मुंबई में  कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 86% पर पहुंच गई है. डबलिंग रेट भी बढ़ कर 82 दिन हो गया है. एक सप्ताह में मरीज वृद्धि दर भी घट कर 0.85 पर आ गया है. 

मुंबई में 1823, राज्य में 11,447 नए मरीज मिले

शुक्रवार को मुंबई में 1823 नए मरीज मिले हैं. मरीजों की संख्या 2 लाख 38 हजार 544 हो गई है. 2 लाख 5 हजार 567 मरीज ठीक हुए हैं. दिन भर में 37 मरीजों की मौत के साथ कुल 9638 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में भी शुक्रवार को 306 मरीजों की मौत हो गई. 11,447 नए मरीज मिले और 13,885 मरीज ठीक हुए. अब तक 13, लाख 44 हजार 368 मरीज ठीक हुए हैं. कुल मरीजों की संख्या 15 लाख 76 हजार 062 है. 41,502 मरीजों की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 89 हजार 715 रह गई है.

शिवसेना सांसद कीर्तिकर कोरोना संक्रमित 

इस बीच, उत्तर-पश्चिम मुंबई से शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर (77)  भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  कीर्तिकर ने अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को कोरोना जांच कराने की सलाह दी है. मुंबई में कोरोना संक्रमण के बाद कीर्तिकर अपने क्षेत्र के लोगों की मद्दद के लिए लगातार प्रयासरत थे. इस दौरान उन्होंने कई इलाकों का दौरा करने के अलावा कई बैठकों में भी भाग लिया था. माना जा रहा है कि इसी दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए.