समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बढ़ा

    Loading

    मुंबई. मुंबई (Mumbai) व पुणे (Pune) से जाने वाली कुछ समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Trains) के परिचालन में विस्तार का निर्णय लिया गया है। 01359 सीएसएमटी-गोरखपुर स्पेशल (CSMT-Gorakhpur Special) को 2, 4, 6, 7, 9, 11, 13 और 14 जून तक विस्तारित किया गया है। 01360 गोरखपुर-मुंबई स्पेशल को 4, 6, 8, 9, 11, 13, 15 और 16 जून तक विस्तारित किया गया है।

    01361 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल को 3 व 10 जून को विस्तारित किया गया है। 01362 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल 4 और 11 तक विस्तारित किया गया है। 01363 मुंबई-दरभंगा स्पेशल 1, 8 व 15 जून तक तथा 01364 दरभंगा-मुंबई स्पेशल को 3, 10 और 17 जून तक विस्तारित किया गया है। 01365 मुंबई-छपरा स्पेशल को 5 और 12 जून तक, 01366 छपरा- मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल 7 और 14 जून तक विस्तारित किया गया है। 01355 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल को 1, 8 और 15 जून तक एवं 01330 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल को 3, 10, और 17 जून तक विस्तारित किया गया है। 

    आज से शुरु होगी बुकिंग

    मुंबई और पुणे से छूटने वाली विशेष ट्रेनों की विस्तारित ट्रिप्स के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 29 मई को आरंभ होगी।

    एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन के समय में बदलाव

    रेलवे ने 30 मई से पनवेल और कल्याण स्टेशन पर  02617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय में संशोधन का निर्णय लिया है। एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन पनवेल स्टेशन पर 12.20/12.25 बजे (मौजूदा 12.35/12.40 बजे के बजाय) और कल्याण स्टेशन पर 13.27/13.30 बजे (मौजूदा 13.42/13.45 बजे के बजाय) पहुंचेगी व प्रस्थान करेगी। यात्रियों से संशोधित समय को ध्यान में रख यात्रा की अपील मध्य रेल की ओर से की गई है।