24 वॉर्डों में 500 से अधिक क्लीन अप मार्शल तैनात

  • मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई तेज

Loading

मुंबई. मुंबई बिना मास्क के घूमने वालों पर बीएमसी और पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. बीएमसी ने सभी 24 वॉर्डों में 500 से अधिक क्लीन अप मार्शल तैनात किया है जो बीएमसी कर्मचारियों के साथ बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वालों से जुर्माना वसूल रहे हैं. 

मुंबई में कोरोना को रोकने के लिए मास्क लगाने, सड़क पर नहीं थूकने की अपील बीएमसी की तरफ से बार- बार की जा रही है. लेकिन अब भी 60- 70 % लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के बीएमसी, पुलिस यहां तक की ट्रैफिक पुलिस को भी फाइन मारने का आदेश दिया गया है. बीएमसी ने कार्रवाई के लिए 500 से अधिक क्लीन अप मार्शल को भी कार्रवाई के लिए लगाया है.  बीएमसी ने  अब तक बिना मास्क के घूमने वाले 50 हजार लोगों पर कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 10 लाख रुपये जुर्माना वसूल चुकी है. पहले जुर्माने की राशि 200 रुपये थी जिसे बढ़ा कर 400 रुपये कर दिया गया है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा था कि वे इस पर नजर रख रहे हैं और अगले एक महीने तक हर सप्ताह इसका रिव्यू करेंगे. कमिश्नर के आदेश के बाद अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी कई वॉर्डों का दौरा कर जायजा ले चुके हैं.